Army Jawan Beaten: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ में टोल कर्मियों की गुंडई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. टोल के कर्मचारियों ने सेना के जवान कपिल को दौड़ा दौड़ा कर पीटा और फिर खंभे से बांधकर भी पिटाई की गई. टोल कर्मी जब कपिल को पीट रहे थे, तब उन्हें बचाने के लिए उनके भाई शिवम आए, लेकिन उन्हें भी बख्शा नहीं गया. दोनों को लाठी-डंडों से पीटा गया. वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने मामला दर्ज कर 4 टोल कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है.