Trump का ऐलान! 'The Homeless have to move out, IMMEDIATELY' | Trump's Washington DC Plan Explained US President Donald Trump ने Washington DC को लेकर एक चौंकाने वाला आदेश दिया है! उन्होंने शहर से सभी बेघर लोगों को 'तुरंत' बाहर निकालने और क्राइम खत्म करने के लिए फेडरल फोर्स तैनात करने का ऐलान किया है। क्या है ट्रंप का 'ऑपरेशन डीसी'? क्यों हो रही है इसकी तुलना बगदाद से? क्या मेयर मुरियल बाउज़र रोक पाएंगी ट्रंप को? इस वीडियो में जानिए पूरी सच्चाई, आसान भाषा में।