GST News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल GST पर ऐसा ऐलान कर दिया.. जिससे आम आदमी के साथ साथ व्यापारी वर्ग भी गदगद है... इस दिवाली पर पीएम मोदी ने डबल धमाके का ऐलान किया.. एक तो पर्व पर खुशियां.. और दूसरा नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स की बात.. पीेएम मोदी ने कल लालकिले की प्राचीर से ये ऐलान करके आम आदमी और व्यापारियों दोनों को गदगद कर दिया... लेकिन सवाल ये है कि दिवाली का GST बोनस ग्राहकों को मिलेगा या व्यापारी को? या फिर दोनों के बीच बंटेगा? इसी पर आज हम अपने मेहमानों से चर्चा करेंगे.. और उनसे समझेंगे कि कैसे तोहफा देकर मोदी सरकार जीएसटी रिफॉर्म लाने वाली है..