Kathua Cloudburst: अगस्त का महीना आफ़त का महीना जैसा दिख रहा है. एक के बाद एक कहीं बादल फट रहा है कहीं फ्लैश फ्लड आ रहे हैं. धराली, किश्तवाड़ और अब कठुआ, कुदरत का कहर एक के बाद एक दूसरी जगह पहुंच रहा है. कठुआ में भी भारी तबाही की खबर है.