बहुत कुछ है बताने के लिए एक वाजिब सवाल कि पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान ही दिल्ली आकर प्रदर्शन क्यों करते हैं? वाट्सएप यूनिवर्सिटी और गोदी मीडिया के जमाने में यह सवाल फिजिक्स के सवाल की तरह मुश्किल और बड़ा बन गया है. इसके कई जवाब हो सकते हैं. पहला जवाब है भूगोल, भूगोल की गलती की वजह कर्नाटक जैसे राज्य फरिदाबाद की जगह नहीं बस सके. दूसरा जवाब है दूरी. अगर कर्नाटक और ओ़डिसा के किसान टैक्टर ले कर निकलते तो कई राज्यों की पुलिस का सामना करना पड़ता. ऐतिहासिक रूप से भी दिल्ली आने वाले किसानों में पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसान ही होते हैं.