राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास चले अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान हुए बवाल के मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. बुधवार को अदालत के आदेश पर यहां अतिक्रमण रोधी अभियान चला था. इस दौरान कथित तौर पर 30-35 लोगों के एक समूह ने पुलिस के खिलाफ नारे लगाए, बैरिकेड तोड़े और एक लाउड स्पीकर छीनकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR में यह जानकारी दी गयी.