BMC Election 2026: मुंबई का BMC चुनाव जोरों पर है. इस मौके पर NDTV ने बात की उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से. उन्होंने कहा कि मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की बातें होती रहती हैं, लेकिन ऐसा कोई प्रयास सफल नहीं हो सकता. मराठी माणूस का मुंबई से पलायन उद्धव ठाकरे की वजह से हुआ. हमने राज्य में बड़े विकास कार्य किए हैं. मेरा लक्ष्य उद्धव ठाकरे की शिवसेना को खत्म करना नहीं है; जनता विकास चाहती है. साथ ही शिंदे ने ठाकरे ब्रदर्स पर जमकर हमला बोला और अपना चुनावी प्लान भी बताया. देखिए ये बातचीत