अमेरिका और रूस के बीच तनाव एक नए स्तर पर पहुंच गया है. अमेरिकी सेना ने हफ्तों तक पीछा करने के बाद नॉर्थ अटलांटिक (North Atlantic) में एक रूसी झंडे वाले तेल टैंकर 'मरीनेरा' (Marinera) को जब्त कर लिया है. अमेरिका का आरोप है कि यह जहाज वेनेजुएला (Venezuela) पर लगे प्रतिबंधों (US Sanctions) का उल्लंघन कर रहा था. इस वीडियो में सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) आपको बताएंगे: कैसे अमेरिकी कोस्ट गार्ड (US Coast Guard) ने वेनेजुएला से स्कॉटलैंड तक इस जहाज का पीछा किया. 'बेला 1' (Bella 1) कैसे नाम और झंडा बदलकर 'मरीनेरा' बना. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolás Maduro) के पकड़े जाने के बाद की स्थिति. रूस (Russia) की इस पर क्या प्रतिक्रिया है और क्या यह वर्ल्ड वॉर (World War) की आहट है? डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ (Pete Hegseth) ने साफ कर दिया है कि वेनेजुएला के तेल पर अमेरिकी ब्लॉकेड (Blockade) सख्त रहेगा. जानिए इस जियो-पॉलिटिकल ड्रामा की पूरी कहानी.