Farmer Protest: Noida से संसद का घेराव करने Delhi चले किसानों की क्या है मांग?

  • 49:32
  • प्रकाशित: दिसम्बर 02, 2024

देश को अनाज की गारंटी देने वाले किसान एक बार फिर सड़कों पर हैं वो फिर दिल्ली के बॉर्डर तक चले आए हैं. ऐसा तब है जब 2020 और 21 में साल भर से ज़्यादा चले किसान आंदोलन के बाद केंद्र सरकार तीन विवादित कृषि क़ानूनों को नवंबर 2021 में वापस ले चुकी थी लेकिन किसानों की चिंताएं ख़त्म नहीं हुईँ वो बनी हुई हैं जो रह रहकर इस तरह सामने आती हैं. 

संबंधित वीडियो