देश को अनाज की गारंटी देने वाले किसान एक बार फिर सड़कों पर हैं वो फिर दिल्ली के बॉर्डर तक चले आए हैं. ऐसा तब है जब 2020 और 21 में साल भर से ज़्यादा चले किसान आंदोलन के बाद केंद्र सरकार तीन विवादित कृषि क़ानूनों को नवंबर 2021 में वापस ले चुकी थी लेकिन किसानों की चिंताएं ख़त्म नहीं हुईँ वो बनी हुई हैं जो रह रहकर इस तरह सामने आती हैं.