Nepal Crisis की इनसाइड स्टोरी: Mosque पर हमले के बाद Birgunj में क्यों भड़की हिंसा? नेपाल के बीरगंज में एक वायरल टिकटॉक वीडियो (Viral TikTok Video) को लेकर भारी सांप्रदायिक तनाव (Communal Tension) फैल गया है. हालात इतने बेकाबू हो गए हैं कि प्रशासन को कर्फ्यू (Curfew) लगाना पड़ा है. इस हिंसा की वजह से भारत ने बिहार के रक्सौल (Raxaul Border) के पास अपनी सीमाएं सील कर दी हैं. NDTV India के सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) बता रहे हैं कि आखिर क्यों नेपाल में बार-बार हिंसा भड़क रही है और सितंबर 2025 के प्रदर्शनों (Gen-Z Protests) से इसका क्या कनेक्शन है. जानिये इस रिपोर्ट में नेपाल हिंसा (Nepal Violence) की पूरी इनसाइड स्टोरी.