Venezuelan President Nicolas Maduro की गिरफ्तारी के बाद अब अमेरिका और Colombia के बीच तनाव चरम पर है. Colombian President Gustavo Petro ने US President Donald Trump को खुली चुनौती दी है- "Come get me". डोनल्ड ट्रंप ने पेट्रो को 'Sick Man' और ड्रग डीलर बताते हुए मिलिट्री एक्शन के संकेत दिए हैं. पेट्रो, जो पूर्व में एक गुरिल्ला फाइटर थे, उन्होंने धमकी दी है कि अगर अमेरिका ने हमला किया तो वो दोबारा हथियार उठा लेंगे. क्या मादुरो के बाद अब पेट्रो का नंबर है? देखिए सिद्धार्थ प्रकाश की ये रिपोर्ट.