Delhi Turkman Gate Masjid Bulldozer Action: तो हम आज ये सवाल कर रहे हैं कि क्या दिल्ली में वही सारा कुछ हुआ, जो बरेली में हुआ...? पहले अतिक्रमण, फिर बुलडोजर एक्शन...और इन सबके बीच हिंसा की साजिश...आखिर क्यों आज ओवैसी की पार्टी आरोप लगा रही है कि दिल्ली में उत्तर प्रदेश का मॉडल लागू किया जा रहा है...और क्यों बीजेपी ये सवाल उठा रही है कि आधी रात की कार्रवाई में सैकड़ों लोगों के हाथ में पत्थर किसने थमाए...?