किसानों ने पुलिस के साथ झड़प के बाद आज अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है.किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने यह ऐलान किया है. साथ ही पंढेर ने कहा कि घायल किसानों की स्थिति देखने के बाद ही तय करेंगे कि यह विरोध प्रदर्शन कल जारी रखना है या नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि आज के हालात की समीक्षा करेंगे. इससे पहले, दिल्ली के लिए निकले 101 किसानों के जत्थे को शंभू बॉर्डर पर रोक दिया गया. इन किसानों को दिल्ली की ओर बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई. हालांकि किसान दिल्ली जाने की जिद पर अड़े रहे, जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई. इस दौरान पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं. इसमें चार किसान घायल हो गए हैं. पुलिस का दावा है कि उनके पास किसान यूनियनों द्वारा उपलब्ध कराई गई 101 किसानों के नामों की सूची है. हालांकि प्रदर्शनकारी किसानों के नाम उस सूची में नहीं थे.