राजस्‍थान के सीकर में किसान आंदोलन, सरकार की नीति से हैं नाराज़

  • 3:22
  • प्रकाशित: फ़रवरी 23, 2018
राजस्थान के सीकर में किसान आंदोलन फिर से शुरू हो गया है. राजस्थान के अखबारों को देखिए तो लगेगा कि वहां की सबसे बड़ी ख़बर यही है. भास्कर की हेडलाइन है सड़क पर किसानों की विधानसभा और राजस्थान पत्रिका की हेडलाइन है. पिछली बार जब किसान आंदोलन हुआ था तब अपने शांतिपूर्ण प्रदर्शनों और आग्रहों के कारण काफी सफल रहा था. किसानों के आंदोलन में सीकर और आस पास के दूसरे वर्ग के लोग भी शामिल हो गए थे. व्यापारी से लेकर डीजे वाले तक. इस बार किसानों ने जयपुर कूच फैसला किया है जिसके कारण जगह जगह पर उनकी धर-पकड़ हो रही है. राजस्थान पत्रिका ने लिखा है कि जयपुर के हटवाड़ा में किसानों को रोका गया है. राज्य भर से किसान जयपुर कूच करना चाहते हैं.

संबंधित वीडियो