Delhi Rain Update: दिल्ली-एनसीआर समेत कल रात से हो रही झमाझम बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया है. इसी के साथ आज दिल्ली के लोगों की सुबह की शुरुआत कूल-कूल मौसम और चाय की गर्म चुस्कियों के साथ हुई. देर से लगातार हो रही बारिश ने न सिर्फ लोगों को गर्मी से राहत दी बल्कि उमस से भी निजात दिलाई. कल शाम से ही दिल्ली में हल्की बूंदा-बांदी होने लगी थी, लेकिन रात होते-होते तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जो कि अभी तक चल रहा है. बारिश ने भले ही लोगों को गर्मी से राहत दी हो लेकिन कई जगहों पर ट्रैफिक की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है.