Sawai Madhopur: राजस्थान में भारी बारिश और बाढ़ के बीच मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) का काफिला सवाई माधोपुर में पानी में फंस गया। कृषि और आपदा प्रबंधन मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ के हालातों का जायजा लेने पहुंचे थे। सवाई माधोपुर के सुरवाल गांव में जलभराव इतना ज्यादा था कि उनके काफिले में शामिल एक सरकारी गाड़ी बीच पानी में ही बंद हो गई।