Rohan Jaitley On Rahul Gandhi's Remark: DDCA (दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने राहुल गांधी पर उनके पिता को लेकर गलत बयान देने का आरोप लगाया है. रोहन जेटली ने राहुल गांधी के दावों को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी मेरे पिता जी अरुण जेटली जी को लेकर जो भी बातें कह रहे हैं वो पूरी तरह से गलत और तथ्यों से परे हैं. आपको बता दें कि रोहन जेटली भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे अरुण जेटली के बेटे हैं.