Weather Update: पहाड़ों से मैदान तक भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन लगातार जारी है...उत्तर भारत के कई राज्यों में मॉनसून की मार पड़ रही है...कई राज्य कुदरत का भयानक प्रकोप झेल रहे हैं...सबसे पहले बात राजस्थान की...जहां मॉनसून बेलगाम हो चुका है...और भारी बारिश ने 70 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है...