Vanasthali Vidyapeeth के Hostel से कूदी छात्रा, Torture, या ब्लैकमेलिंग, असल वजह क्या?

  • 10:10
  • प्रकाशित: जुलाई 29, 2025

Tonk News: टोंक के वनस्थली विद्यापीठ के हॉस्‍टल की बालकनी से कूदने वाली छात्रा के पिता ने निवाई पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुल‍िस को दी तहरीर में बताया, "17 जुलाई को हमने बेटी को MBA कोर्स के लिए वनस्थली के शांता वतस्यम छात्रावास के कमरा नंबर 82 में छोड़ा था, जंहा उसे अन्य छात्राओं ने टॉर्चर और ब्लैकमेल किया. 22 जुलाई को हमारी बेटी ने रात को हमे फोन करके मामले की जानकारी दी थी. 

संबंधित वीडियो