Drug Mafia PuranRam Sharma: कहते हैं जो दिखता है वही सच नहीं होता... राजस्थान के हनुमानगढ़ में पुलिस ने ऐसा खुलासा किया जिसने पूरे देश को हिला दिया। उज्जैन के महाकाल मंदिर से लेकर काशी, कामाख्या और तारापीठ तक घूम-घूम कर पूजा के नाम पर एक अघोरी साधु छुपा रहा था हेरोइन का जाल! दरअसल ये कोई साधु नहीं, बल्कि 46 लाख की हेरोइन तस्करी में तीन साल से फरार ड्रग माफिया पूर्णराम शर्मा था। जानिए इस चौंकाने वाले मामले की पूरी सच्चाई – कैसे पकड़ा गया, कहाँ-कहाँ छुपा और आगे क्या होगा?