Indigo Flight Muslim Man Slapped: इंडिगो फ्लाइट में 31 जुलाई को एक शख्स को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया था.. थप्पड़ मारने वाले शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया गया था, और इंडिगो ने भी इस घटना के लिए माफी मांगी थी... लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है, जिस शख्स को थप्पड़ मारा गया, वो अब लापता हो गया है, और परिवार परेशान है...इस बीच सोशल मीडिया में इसे हिंदू-मुसलमान का एंगल देने की भी कोशिश की गई...लेकिन ये सामने आ रहा है कि घटना में शामिल दोनों यात्री मुस्लिम समाज से हैं....