Maharashtra New CM Update: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को राज्य का मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग लगातार तेज होती जा रही है. नागपुर में उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग वाले पोस्टर सामने आए हैं और इसे लगाने वालों में शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के एक विधायक भी शामिल हैं. नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट फडणवीस का निर्वाचन क्षेत्र है और यह पोस्टर शिवसेना विधायक आशीष जायसवाल और मलकापुर से भाजपा विधायक चैनसुख संचेती ने लगाए हैं. उधर, दिलचस्प बात यह है कि सीएम के नाम पर सस्पेंस है, लेकिन शपथ ग्रहण की तारीख घोषित कर दी गई है.