Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA में सीट शेयरिंग को लेकर रस्साकशी तेज़ हो गई है। चिराग पासवान को मनाने के बाद अब जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के रूठने की खबरें सामने आ रही हैं। कुशवाहा 20 सीटों की मांग कर रहे हैं, जबकि मांझी ने पहले 15 और अब 10 सीटों पर शर्त रखी है। सूत्रों के मुताबिक NDA में JDU 102 और BJP 101 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि चिराग को 24, मांझी को 10 और कुशवाहा को 6 सीटें मिल सकती हैं। दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है और सियासी समीकरण हर घंटे बदल रहे हैं।