UP Crime News: अपराध और अपराधियों के खिलाफ...योगी सरकार की जीरो टॉलरेंसी पॉलिसी है। ग्राउंड जीरो पर इसका असर भी दिख रहा है। पिछले 5 दिनों के अंदर यूपी में 30 बड़े एनकाउंटर हुए। लखनऊ से लेकर प्रयागराज, और ग़ाज़ियाबाद से लेकर मेरठ तक..मुठभेड़ में कई बदमाशे मारे गए...कई घायल हुए...और कई गिरफ्तार हुए। जमीनों पर अवैध कब्जे के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हो रही है...नतीजन यूपी में अपराध के आंकड़ों में कमी आई है.। आखिर क्यों योगी सरकार के सख्त ऐक्शन को...दिवाली का रिटर्न गिफ्ट कहा जा रहा है...और बदमाशों में कानून का कैसा खौफ दौड़ रहा है...इस रिपोर्ट के जरिए समझते हैं।