Pakistan Airstrike In Kabul:पाकिस्तान के खिलाफ सरहदी मोर्चों पर तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान नाम का संगठन सक्रिय है...पाकिस्तान सरकार और वहां की फौज का दावा है कि ये संगठन ..वहां आतंकी हमलों को अंजाम देता है..खासकर पाकिस्तान की पुलिस और फोर्स को निशाना बनाता है...लेकिन इस बार पाकिस्तान ने काबुल में इसी संगठन के हेडक्वार्टर को टारगेट करने का दावा किया था..और ये हमला उस वक्त किया गया ..जब तालिबान सरकार के विदेश मंत्री भारत दौरे पर हैं...लेकिन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने काबुल वाले हमले का जवाब देने में चौबीस घंटे भी नहीं लगाए..और उसकी तरफ ये कहा गया कि इस बार पाकिस्तानी पुलिसफोर्स को टारगेट किया..जिसमें कई पुलिसवाले मारे गए...सवाल है कि इस वार पलटवार में कोई बड़ा संकेत छिपा है..क्या ये नए और बड़े युद्ध की तैयारी है?