Amir Khan Muttaqi की Deoband और India यात्रा से बौखलाया Pakistan, उगला जहर | Taliban | Afghanistan | Top News

  • 4:23
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2025

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी की भारत यात्रा के बाद पाकिस्तान में भूचाल आ गया है! पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान पर ज़हर उगलते हुए उसे 'दुश्मन नंबर 1' और 'एहसान फरामोश कौम' बताया है। इस वीडियो में जानिए पाकिस्तान की बौखलाहट की पूरी कहानी: * मुत्तकी की भारत यात्रा के बाद पाकिस्तान ने क्या किया? * ख्वाजा आसिफ ने क्यों कहा- 50 लाख अफगानी 'पाकिस्तान जिंदाबाद' नहीं बोलते? * पाकिस्तान की गीदड़भभकी के पीछे भारत-अफगानिस्तान की दोस्ती का क्या रोल है? * TTP और आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का नया आरोप क्या है? देखिए पाकिस्तान की तिलमिलाहट का पूरा विश्लेषण और आसिफ के बयानों का मतलब!