माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की बयानबाजी ने यूपी पुलिस को हिलाकर रख दिया! नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जेल शिफ्टिंग के दौरान अली ने मीडिया के सामने सीएम योगी से गुहार लगाई - "जो होना था वो हो गया, अब हमें बचा लीजिए... मुझे बेवजह न सताया जाए।" लेकिन असली सवाल ये है: अली का वो वायरल वीडियो जेल परिसर के अंदर कैसे रिकॉर्ड हुआ? जेल मैनुअल में मोबाइल पर सख्त पाबंदी है, फिर भी फुटेज लीक हो गई। क्या जेल स्टाफ की मिलीभगत? या शिफ्टिंग टीम की लापरवाही?