Monsoon Havoc In Maharashtra: मॉनसून जाते-जाते महाराष्ट्र को रुला गया है! इस वीडियो में देखिए सोलापुर की उफान मारती नदी, जहां लोग हाथ मिलाकर पार कर रहे हैं। जालना में स्टीमर से फंसे लोगों का रेस्क्यू, गोदावरी नदी के किनारे 38 गांवों में अलर्ट और 10,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया। धाराशिव में बाढ़ से रिहायशी इलाके डूबे, लातूर के रेनापुर में तहसील कार्यालय में 2 फुट पानी भरा, सरकारी दस्तावेज बर्बाद। बीड़ में जायकवाड़ी बांध से 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे गांव डूब रहे और लोग गाड़ियों में सामान लेकर पलायन कर रहे। जलगांव के एरंडोल तालुका में गांव और बाजार डूबे, प्रशासन ने लोगों को हटाया