महाराष्ट्र के लातूर से एक भावुक करने वाला वीडियो सामने आया है। बाढ़ में फंसे एक बुजुर्ग किसान ने खेत और घर छोड़ने से मना कर दिया। उनका दर्द, उनका संघर्ष पूरे देश को रुला देगा। "कैसे छोड़ दूं खेत…" कहते हुए किसान ने बताया कि उनके लिए फसल और मवेशी ही सब कुछ हैं। लातूर और आसपास के जिलों में बाढ़ ने लाखों किसानों की ज़िंदगी तबाह कर दी है। सरकार ने मुआवजे और राहत का ऐलान किया है, लेकिन अन्नदाता का दर्द सिर्फ वही समझ सकता है जिसने अपनी मेहनत से फसल खड़ी की हो। पूरा सच और इस किसान की कहानी जानने के लिए देखिए वीडियो