Diwali और Chhath से पहले Flight Ticket के किराये में लगी आग! ₹4,000 की टिकट ₹12,000 में | Top News

  • 3:58
  • प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2025

Diwali और Chhath Puja जैसे त्योहारों से पहले फ्लाइट टिकट के रेट आसमान छू रहे हैं! ₹4,000 वाली टिकट अब ₹12,000 तक पहुंच गई है। NDTV Profit को इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, हवाई यात्रा की मांग 70% तक बढ़ गई है। EaseMyTrip और ixigo के CEO ने बताया कि प्रमुख रूट्स पर किराया 50% से ज्यादा बढ़ चुका है। अयोध्या और वाराणसी जैसे धार्मिक स्थलों की बुकिंग्स में 100% से ज्यादा उछाल आया है। सरकार के हस्तक्षेप के बावजूद किराया क्यों नहीं रुका? DGCA ने 1700 से ज्यादा अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की है, फिर भी दाम क्यों बढ़ रहे हैं? देखिए ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट और जानिए किस रूट पर कितना बढ़ा किराया। वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और सब्सक्राइब करना न भूलें।

संबंधित वीडियो