Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सियासी जंग अपने चरम पर है। एक तरफ हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जो दो दशकों से बिहार की राजनीति में सुशासन और विकास के प्रतीक बने हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ हैं तेजस्वी यादव, जो युवाओं की उम्मीद और बदलाव की राजनीति का चेहरा माने जा रहे हैं। एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनों ही गठबंधन सीटों और रणनीति के गणित में उलझे हुए हैं, लेकिन असली मुकाबला नीतीश और तेजस्वी के बीच साख की लड़ाई का है। जनता की नब्ज़, गठबंधन का समीकरण, और नेताओं के वादों के बीच यह तय होना बाकी है कि 2025 में बिहार की गद्दी पर कौन बैठेगा — सुशासन का अनुभव या युवाशक्ति का जोश?