Syed Suhail | कल उत्तर कोरिया की राजधानी में सैन्य परेड हुई लेकिन इस परेड ने अमेरिका को नई टेंशन दे दी क्योंकि परेड में तानाशाह किम जोंग उन ने अपनी ताकत दिखाई और खतरनाक लॉन्ग रेंज मिसाइल को दुनिया के सामने पेश किया. परेड में जो मिसाइल दिखी, उसका नाम‘ह्वासोंग-20’ है ये मिसाइल अमेरिका तक हमला करने की क्षमता रखता है. आने वाले दिनों में इस मिसाइल को टेस्ट किया जा सकता है.