बिहार विधानसभा चुनाव 2024 के लिए NDA गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान आखिरकार खत्म होती दिख रही है। दिल्ली में जेपी नड्डा के आवास पर अमित शाह और तमाम बड़े नेताओं की मैराथन बैठक के बाद, सूत्रों के हवाले से सीट शेयरिंग का संभावित फॉर्मूला सामने आया है। इस एक्सक्लूसिव वीडियो में जानिए: * NDA में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं? (JDU, BJP, LJP, HAM, RLM) * किसके खाते में आईं 100 और 101 सीटें? * RLM प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा क्यों कह रहे हैं- 'बातचीत अभी बाकी है'? * बीजेपी की 'हारी हुई 35 सीटों' पर क्या है खास रणनीति? पूरे फॉर्मूले और अंदर की कहानी के लिए देखिए ये डिटेल्ड एक्सप्लेनर।