उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कुछ महीने बचे हैं. प्रियंका गांधी लगातार पसीना बहा रही हैं. अखिलेश यादव की रथ यात्रा चल रही है. जयंत चौधरी भी लगातार किसानों के बीच हैं. राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि आम जनता में सरकार के प्रति नाराजगी है. पहले सरकार किसानों की बातें सुनती थी, लेकिन अब किसानों को दिल्ली में घुसने नहीं दिया जा रहा है. हमारे सहयोगी सौरभ शुक्ला ने यूपी चुनाव पर बात की जयंत चौधरी से...