Bihar SIR पर 'सुप्रीम' दखल, वरिष्ठ वकील से समझिए इस आदेश के मायने | Election Commission

  • 4:05
  • प्रकाशित: अगस्त 14, 2025

Bihar SIR News: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Elections) से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन यानी एसआईआर का मामला पार्टियों के बीच राजनीतिक 'संग्राम' की वजह बना हुआ है. विपक्षी दल चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वहीं, इसे लेकर जारी राजनीति के बीच अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट इसे लेकर बीते कुछ दिनों से सुनवाई कर रही है. आज इस सुनवाई का तीसरा दिन था, सुनवाई के शुरू होते ही जस्टिस बागची और जस्टिस कांत ने कई अहम सवाल पूछे. वरिष्ठ वकील शादान फरासत से समझिए इस आदेश के मायने. 

संबंधित वीडियो