BJP ने Rahul Gandhi के 'एटम बम' का जवाब 5 Atom Bomb से दिया | SIR | Bihar Elections 2025 | Congress

  • 15:05
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2025

भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के 7 अगस्त 2025 के ‘वोट चोरी’ के दावे का जवाब 5 ‘एटॉम बम’ फोड़कर दिया! राहुल ने महादेवपुरा सीट का उदाहरण देकर बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाया था, लेकिन बीजेपी ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, डिंपल यादव, अभिषेक बनर्जी, और तमिलनाडु के CM स्टालिन की DMK पर वोट चोरी और इलेक्शन कमीशन के दुरुपयोग का आरोप लगाया। बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस ने इंदिरा, राजीव, और सोनिया गांधी के समय में इलेक्शन कमीशन को ‘चोरी’ किया। उदाहरण? मनमोहन सिंह गिल, RK त्रिवेदी, रमा देवी, और TN सेशन जैसे पूर्व इलेक्शन कमिश्नर कथित तौर पर कांग्रेस में शामिल हुए और बड़े पद हासिल किए। बीजेपी ने 6 विपक्षी नेताओं के क्षेत्रों में डुप्लीकेट वोटर्स, फर्जी एड्रेस, और बल्क वोटर एडिशन के सबूत पेश किए

संबंधित वीडियो