Weather Update: पहाड़ों से लेकर मैदानों तक प्रकृति का कहर देखने को मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मचेल माता यात्रा के दौरान बादल फटने से भारी तबाही हुई है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और सैकड़ों श्रद्धालु फंस गए। वहीं, हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू और किन्नौर में भी बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन ने तबाही मचाई है, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है और कई सड़कें बंद हैं। देश की राजधानी दिल्ली भी बारिश से बेहाल है। कालकाजी में एक विशाल पेड़ गिरने से एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि शहर भर में भारी जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। देखिए उत्तर भारत में मानसून के रौद्र रूप पर यह विस्तृत रिपोर्ट।