Jail में बैठकर 200 करोड़ रुपये की ठगी का आरोपी सुकेश चंद्रशेखर अभी भी jail में हो लेकिन jail से उसके खेल अभी चल रहे हैं. उसने film अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को jail के अंदर से ही कुछ विदेशी नंबरों से message किए. इससे परेशान होकर Jacqueline फर्नांडिस court पहुंची और court में उन्होंने कहा कि वो सुकेश से परेशान हैं. देखिए, और क्या कहा...