हिमाचल: बादल फटने से भारी तबाही, कई गाड़ियां बहीं तो कुछ डूबीं

  • 1:57
  • प्रकाशित: जुलाई 12, 2021
हिमाचल के धर्मशाला में मानसून का रौद्र रूप देखने को मिला है. पर्यटन क्षेत्र भागसू में सोमवार सुबह बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई. देखते ही देखते एक छोटे से नाले ने नदी का रूप धारण कर लिया. बाढ़ से भागसू का नाला ओवरफ्लो हो गया. इस नाले में उफान आने के कारण तेज धारा में कई लग्जरी वाहन बह गए. इस नाले के साथ दोनों ओर कई होटल भी लगते हैं. बादल फटने से इन होटलों को भी नुकसान पहुंचा है.

संबंधित वीडियो