ICU में मौत से पहले गंदे प्रोफेसर का कच्चा चिट्ठा खोल गई बेटी, VIDEO में क्या-क्या बताया

  • 1:39
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2026

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि रैगिंग और यौन उत्पीड़न के चलते एक कॉलेज छात्रा की मौत हो गई. मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कॉलेज के एक प्रोफेसर समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

क्या है मामला?

शिकायत के अनुसार, छात्रा कॉलेज में द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. 18 सितंबर को कॉलेज की तीन छात्राओं हर्षिता, आकृति और कोमोलिका ने उसके साथ कथित रूप से मारपीट की और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. पिता ने आरोप लगाया कि यह रैगिंग का मामला था. इसके अलावा, शिकायत में कॉलेज के प्रोफेसर अशोक कुमार पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पिता का कहना है कि प्रोफेसर ने कक्षा और कॉलेज परिसर में अनुचित व्यवहार किया, गलत तरीके से छुआ और मानसिक उत्पीड़न किया. विरोध करने पर छात्रा को डराया-धमकाया गया.

 

वीडियो में लगाए गंभीर आरोप

परिजनों का दावा है कि छात्रा ने मौत से पहले अपने मोबाइल में एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. इसमें उसने प्रोफेसर पर अभद्र हरकतों और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए. वीडियो में यह भी कहा गया कि विरोध करने पर उसे धमकाया गया.

 

इलाज के दौरान मौत

परिवार के मुताबिक, छात्रा की तबीयत बिगड़ने के बाद उसका इलाज कई अस्पतालों में कराया गया. 26 दिसंबर को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिवार का कहना है कि बेटी की गंभीर हालत और सदमे के कारण वे पहले शिकायत दर्ज नहीं करवा सके. हालांकि, 20 दिसंबर को उन्होंने पुलिस और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दी थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

 

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75, 115(2), 3(5) और हिमाचल प्रदेश शैक्षणिक संस्थान (रैगिंग निषेध) अधिनियम, 2009 की धारा 3 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती शिकायत में केवल रैगिंग का जिक्र था, इसलिए उसी आधार पर जांच शुरू की गई थी. अब नए आरोप सामने आने के बाद प्रोफेसर की भूमिका की भी जांच की जा रही है. साथ ही छात्रा के इलाज से जुड़े सभी पहलुओं को भी जांच का हिस्सा बनाया जाएगा.

कॉलेज प्रशासन का बयान

कॉलेज प्रशासन ने घटना से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि छात्रा प्रथम वर्ष में फेल हो गई थी और द्वितीय वर्ष में प्रवेश चाह रही थी. प्रशासन का दावा है कि उसने आज तक कॉलेज से कोई शिकायत नहीं की थी.

(धर्मशाला से अनूप धीमान की रिपोर्ट)