हिमाचल प्रदेश में एक दुल्हन की दो भाइयों से शादी के बाद एक और विवाह चर्चा में है. यहां पर फिर से दो भाइयों की शादी ने चर्चा बटोरी है.रविवार को हुई इस शादी में खास बात यह रही कि यहां पर ना तो किसी पंडित को बुलाया गया, न फेरे लिए गए और ना ही कोई मंत्र पढ़े गए. दूल्हा बने दोनों भाइयों ने संविधान की शपथ ली और अपनी अपनी दुल्हन से शादी कर ली.