Himachal Pradesh: शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में मरीज के साथ मारपीट का मामला पेश आया है. आरोप है कि डॉक्टर ने पहले मरीज के साथ दुर्व्यवहार किया और फिर मारपीट की. मरीज अर्जुन पंवार अस्पताल में एंडोस्कोपी करवाने के लिए आए थे. इसके बाद वे अन्य वार्ड में सांस की दिक्कत के चलते बेड पर जाकर लेट गए. आरोप है कि डॉक्टर ने पहले बदतमीजी की और फिर बहस के बाद मारपीट शुरू कर दी. #shimla #igmc #himachalpradesh #viralvideo #breakingnews #shorts #doctorpatient #hospitalnews #igmcshimla #viralshorts