क्रिसमस में आईं थीं 45 हजार गाड़ियां, न्यू ईयर में लाहौल स्पीति में पुलिस ने बनाया प्लान

  • 0:42
  • प्रकाशित: दिसम्बर 30, 2025

हिमाचल प्रदेश नए साल के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों मनाली, डलहौज़ी, धर्मशाला, शिमला और लाहौल-स्पीति में पर्यटकों की आमद लगातार बढ़ रही है. हालांकि अब तक अधिकांश हिल स्टेशनों पर बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन लाहौल-स्पीति में बीच-बीच में बर्फ गिर रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि नए साल पर प्रदेश में जमकर बर्फबारी हो सकती है, जिससे जश्न का मज़ा और बढ़ जाएगा.

 

लाहौल-स्पीति में रिकॉर्ड भीड़ की उम्मीद

पिछले साल क्रिसमस पर 15,000 और नए साल पर 25,000 गाड़ियां लाहौल-स्पीति पहुंची थीं. इस बार आंकड़े दोगुने से भी ज्यादा हो सकते हैं. क्रिसमस पर ही करीब 45,000 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और अनुमान है कि नए साल पर यह संख्या एक लाख तक पहुंच सकती है. बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पुख्ता इंतज़ाम किए हैं.

 

स्पेशल ट्रैफिक प्लान और सुरक्षा इंतजाम

लाहौल-स्पीति की पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। लाहौल को तीन सेक्टरों में बांटा गया है.

 

  • ग्रांफु से चंद्रा ब्रिज तक
  • अटल टनल से सीसु हेलीपैड तक
  • तांदी से दारचा तक

इन सेक्टरों में 150 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है और बीच-बीच में चेक पोस्ट बनाए गए हैं. इसके अलावा तीन रेस्क्यू टीमें भी तैनात हैं ताकि बर्फबारी या किसी आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके.

एडवाइजरी और अपील

पुलिस समय-समय पर एडवाइजरी जारी करेगी, जिसमें सड़क की स्थिति और मौसम की जानकारी दी जाएगी. पर्यटकों से अपील है कि इन निर्देशों का पालन करें ताकि उनकी यात्रा सुरक्षित और सुखद रहे.