Dharmashala Ragging Case: अश्लील हरकतें, यौन उत्पीड़न, कॉलेज में बेटी की मौत से टूटा परिवार

  • 7:01
  • प्रकाशित: जनवरी 03, 2026

Dharmshala Ragging Case Video: वो सिर्फ 19 साल की थी, सुनहरे भविष्य का सपना संजोए धर्मशाला के सरकारी कॉलेज पहुंची थी. उसे कहां पता था कि मौत उसका इंतजार कर रही है. पढ़ लिखकर अफसर बनने का सपना देखने वाली बेटी कहां जानती थी कि वह दूसरी छात्राओं की रैगिंग,मारपीट और प्रोफेसर की बुरी नजर की शिकार होने वाली है. 26 दिसंबर को लुधियाना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. बेटी को चली गई लेकिन परिवार के लिए छोड़ गई कभी न भूलने वाला जिंदगी भर का गम.