जुनून ऐसा कि घर की छत पर ही खड़ी कर दी HRTC बस; ड्राइवर ने ऐसा क्यों किया, देखें VIDEO

  • 1:12
  • प्रकाशित: जनवरी 09, 2026

चंबा, हिमाचल प्रदेश: अक्सर लोग अपनी नौकरी को सिर्फ आजीविका का साधन मानते हैं, लेकिन चंबा जिले के एक बस चालक ने यह साबित कर दिया है कि अगर काम के प्रति जुनून हो, तो उसे कला और पहचान बनाया जा सकता है. हम बात कर रहे हैं हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के चालक श्रीधर की, जिन्होंने अपने घर की छत पर हूबहू सरकारी बस के ढांचे जैसा एक कमरा तैयार कर सबको हैरान कर दिया है.

पेशे के प्रति दीवानगी: घर की छत पर 'सफर' का अहसास

चंबा के ककरोटी क्षेत्र के रहने वाले श्रीधर साल 2016 से HRTC में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. बस चलाने के प्रति उनका लगाव इतना गहरा है कि उन्होंने अपने घर की छत पर लकड़ी और टीन की मदद से एक बसनुमा कमरा तैयार करवा दिया है.

इस ढांचे की खासियतें इसे खास बनाती हैं:
सटीक डिजाइन: बस को एचआरटीसी का वही सिग्नेचर हरा और सफेद रंग दिया गया है.

रूट बोर्ड: बस पर बाकायदा 'धर्मशाला-भरमौर' रूट लिखा गया है, जिस पर श्रीधर असल में ड्यूटी करते हैं.

इंटीरियर: कमरे के अंदर स्टीयरिंग, बस की सीटें और पहिए भी लगाए गए हैं ताकि अंदर बैठने पर असली बस का अहसास हो.

श्रीधर, HRTC चालक ने कहा, "मेरे लिए यह बस सिर्फ लकड़ी और टीन का ढांचा नहीं है, बल्कि यह मेरे संघर्ष, मेहनत और मेरी पहचान का प्रतीक है."

 

आकर्षण का केंद्र बनी 'छत वाली बस'

श्रीधर का यह अनोखा कमरा अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले पर्यटक भी इस कलाकारी को देखकर दंग रह जाते हैं. श्रीधर बताते हैं कि जब भी वे छुट्टी पर घर आते हैं, तो अपना अधिकांश समय इसी 'बस' में बैठकर बिताते हैं. यहीं उनका खाना-पीना और आराम करना होता है.

 

सोशल मीडिया पर सराहना

सोशल मीडिया पर भी श्रीधर की इस रचनात्मक सोच और अपने विभाग (HRTC) के प्रति उनके प्रेम की जमकर सराहना हो रही है. लोग इसे "वर्क-लाइफ बैलेंस" और "प्रोफेशनल प्राइड" का एक अनूठा उदाहरण मान रहे हैं.