Navi Mumbai Car Accident News: नवी मुंबई के बेलापुर में 25 जुलाई 2025 की रात एक बड़ा हादसा होते-होते टला। श्वेता शर्मा अपनी ऑडी कार से उल्वे जा रही थीं, जब Google Maps ने उन्हें गलत रास्ता दिखाया और उनकी कार खाड़ी में जा गिरी। मरीन सिक्योरिटी पुलिस ने तुरंत बचाव कर उनकी जान बचाई। यह पहला मौका नहीं है जब Google Maps की गलती से हादसा हुआ हो