Chhattisgarh News: Station Master के पत्नी को ओके कहने से रेलवे को 3 Crore का नुक़सान | NDTV India

  • 1:45
  • प्रकाशित: नवम्बर 08, 2024

 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक पति ने बिलासपुर हाईकोर्ट में अपनी पत्नी को तलाक देने की अर्जी लगाई और खास बात ये है कि कोर्ट ने भी पति की याचिका मंजूर कर ली है। दरअसल पति रेलवे में स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात था.. पति का कहना है कि उसकी पत्नी हमेशा से उससे झगड़ती रहती थे और उसका किसी और शख्स के साथ अफ़ेयर चल रहा था। पति का आरोप है कि एक दिन जब वो ड्यूटी पर था तो उसी वक्त उसकी पत्नी का फोन आया और वो उससे झगड़ने लगी.. इस झगड़े को पति ने ख़त्म करने की कोशिश में ओके कहा.. लेकिन उनके ओके को अगले स्टेशन मास्टर ने वहां एक मालगाड़ी को रवाना करने का सिग्नल मानकर, एक मालगाड़ी को गलत रूट पर रवाना कर दिया.... जिससे रेलवे को कथित तौर पर तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस लापरवाही के लिए पति को रेलवे ने सस्पेंड कर दिया.. जिससे गुस्सा होकर पति ने छत्तीसगढ़ की रहने वाली अपनी पत्नी के खिलाफ तलाक का केस लगा दिया।