Pune में पति ने की हैवानियत की हदें पार, पत्नी पर ढाए जुल्म और फिर जान से मारने की धमकी

  • 3:41
  • प्रकाशित: अप्रैल 15, 2025

Pune Husband Assaults Wife: मामला है महाराष्ट्र के पुणे का, जहां एक पति इस कदर हैवान बन गया कि वो पत्नी के साथ इंसानियत का रिश्ता भी नहीं निभा पाया..इस हैवान पति ने पहले अपनी पत्नी के गले पर हंसिया रखकर उसके प्राइवेट पार्ट में हल्दी औऱ कुमकुम लगा हुआ नींबू निचोड़ दिया..और फिर उसे धमकाया..बताया जा रहा है ये कपल एक दूसरे से अलग रह रहा था और दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा है..पत्नी ने एलीमनी की डिमांड की जिसका बदला लेने के लिए पति ने काला जादू करने के इरादे से पत्नी के साथ ऐसा किया.. 

संबंधित वीडियो