Puneet Khurana Suicide Case: कुछ दिन पहले बेंगलुरु के अतुल सुभाष की खबर आई थी...अतुल ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए वीडियो बनाए थे..और जान दे दी थी..अब दिल्ली से भी वैसी ही खबर आई है...दिल्ली में एक बिजनेस मैन ने पत्नी से परेशान होकर फांसी लगा ली है...घटना कल की ...यानी साल के आखिरी रात की है.