Donald Trump on Funding to India: अमेरिका इंडिया में वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए फंड्स देता था, जिसपर अब अमेरिका की DODGE ने रोक लगा दी है और ये फंडिंग देने से मना कर दिया है..इसी से जुड़े सवाल के जवाब में ट्रंप ने ये बात कह दी. ट्रंप ने कहा कि हम इंडिया को 21 मिलियन डॉलर रुपये क्यों दे..उनके पास तो पहले से ही बहुत पैसा है.